Sunday, November 28, 2010

कुछ याद उनहे भी कर लो ज़ो लौट कर घर न आये

शहीदों की चिताओ पर लगेंगे हर बरस मेले,
यही मरने वालो की आखरी निशान होगे१
आज २६/११ की दूसरी बरसी है इस को कैसे भुला सकते है,ये दिन तो क्या बूढ़ा, जवान , यहा तक की बच्चा -बच्चा तक जनता है की, किस तरह अतंकवादियो ने सीमा पर कर देश मे आतंक फैलयाhttp://www.pravakta.com/ था ! और उस आतंक मे कितने बेकसूर मरे गये थे कितने देश के जवान शहीद हुये थे ! कितनो की मांग से सिंदूर हट गई, तो कितनो की कोख सुनी पड़ गई ! लेकिन आज भी इन सब को आज तक इंसाफ नहीं मिल पाया है ! ये निकमी सरकार को जनता ने वोट दे कर जितया उन सब अहसानों को भुला कर अपनी राजनीती मे लगी हुई है १ क्या ये सरकार अंधी है या बहरी है, जिसको ये सब नहीं दिख रहा है १ आज देश मे हर जगह भुकमरी, है आज विकास नाम मात्र का हों रहा है , कितने बच्चे अभी भी अनपढ़ है 1एक अपराधी को बचाने मे ८० करोर से भी ज्याद खर्च किया जा रहा है१ और कितने अभी खर्च होंगे १ उस अपराधी को कांग्रेस सरकार उसको दुल्हे की तरह पिछले २ सालो से सजा कर उसको और सुडोल बनाने मे लगी है! और एक हम है की उन तमाम शहीदों के यादो मे हर २६/११ कों श्रधांजलि अर्पित करते है ! उन तमाम लोगों की कुरबानियो कों सरकार भूल गई है ! ये भी बात है की अगर आतंक कों अगर सरकार मिटा देगी तो राजनीती किसपर होगी !

Thursday, November 25, 2010

जनता है सब जानती है

जनता है सब जानती है, लालू बाबु, १५ साल तक तो आप ने और बहन रबरी ने तो बिहार का ज़ो हाल किया ,उसका तो फल तो मिलना था ही कब तक आप को और बहन जी को बिहार की जनता झेलीगी, बिहार को तो गर्त मै ले जाने का तो आप ने तो बीड़ा उठा लिया था,उसकी भरपाई तो आप को करनी ही पड़ीगी! सुकर कीजिये की आप जेल मै नहीं है नहीं तो आप पर तो इन्क्वारी लगा कर आप को जेल मै दल देना चाहिय ! जहा की जनता भूक से मर रही है ,चलने को सडक नहीं है , दिन रात डर रहता है की कही कोई उनका सामान न चुरा ले जाये ,उस राज्य का मुख्येमंत्री चैन से सो रहा है ,उसको तो जाना ही था!
लेकिन आब तो अनया पर न्याय की एक बार फिर जित हुई है जिसकी पहली बधाई नितीश कुमार को जाती है , की उन्होने बिहार मे बिकास की आंधी लाइ ! बधाई की पात्र बिहार की जनता है जिन हों ने रावन राज का अंत कर राम राज को लाया! और जनता के इस बिश्वास को नितीश जी सही तरीके से आगे को ले जायेंगे !ये hamari umaid है , अभी बहुत काम तो bcha है, जिनको पूरा करना है ,बिहा को एक बिकसित राज्य बनाना है !

Official Blog site of Narendra Modi | Chief Minister Government of Gujarat |

Official Blog site of Narendra Modi Chief Minister Government of Gujarat

Official Blog site of Narendra Modi | Chief Minister Government of Gujarat |

Official Blog site of Narendra Modi Chief Minister Government of Gujarat

Monday, November 22, 2010

आतंकियो का समर्थन

अरुंधती जी ने जिस तरीके से आतंकियो का समर्थन दिया है वह अब सर्मसार कर देने वाला है ,पुरानीबातो को भूल जाना हीसही होगा, ! अगर भारत ये सोचता की इंग्लैंड ने हमपर राज चलाया है,तो आज तक हम तरकी नहीं कर पाते,इस कारण अगर सरकर अब कुछ कार्य कर रही है तो उसकी कार्य मे बाधा डालना सही नहीं होगा , आज स्कूल, होस्पीटल,सडक और भी कितने तरह के सरकर कार्य कर रही है! और भी पैसे लगाने कों तैयार है, इस समय सरकार हर जगह विकास के लिये दुसरे देश से कर्ज भी ले रहे है १ अगर इन जगहों पर विकास हों रहा, तो फिर लडने की क्या बात है १ हम सभी कों मिल कर सहयोग करना चाहिये १ न की इन सभी पर अब लड़ना चाहिये १ ये देश हमारा है, इस देश के हम निवासी है , हमें मिलकर सोचना चाहिये की, कैसे हम देश कों आगे की ओर लेचले, किस तरह हम इस देश से आतंक वाद कों मिटाए , किस तरह से नक्सल प्रभावित इलाको कों शांति लाये, की तरह से कश्मीर के लोगों कों चैन की नीद सोने दे,किस तरह से चीन से कब्ज़ा किया गया इलका कों आजाद कराये , और भी हमारे ज़ो दुश्मन है ,ज़ो घात लगाए बैठे है उनको किस तरह से जबाब दिया जा सके १ देश मे बैठे ए। राजा , मधु कोड़ा , मायावती , रविंदर सिंह , जैसे लोगों कों सख्त से सख्त सजा दिया जाये १ न की देश कों बाटने की बात की जाए १ अरुंधती जी अभी भी समय है यक बार उसको फिर से सोच लो वरना ..........................